Alwar News: नौगावा कस्बे में अनोखी परंपरा, द्वादशी पर किया गया 25 फुट ऊंचे रावण का दहन
Apr 21, 2024, 16:53 PM IST
Alwar News: नौगावा कस्बे में अनोखी परंपरा. द्वादशी पर 25 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया. पुरखों की परंपरा का निर्वहन करते हुए रावण का दहन किया गया. सनातन धर्म कमेटी के प्रीतम सिंह ने बताया की नौगावा में करीब 50 वर्ष पहले बुजुर्गों के द्वारा चैत्र नवरात्रि के बाद द्वादशी पर रावण दहन की परम्परा प्रारम्भ की गई थी. बुजुर्गो की इस परम्परा का निर्वहन करते हुए प्रति वर्ष द्वादशी पर गांव में मेला भरता है. और आसपास के गाँवों से मेले व रावण दहन को देखने के लिए लोग आते है. देखिए वीडियो-