UP Nikay Chunav Results 2023 : यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी बड़े अंतर से आगे, सपा हुई काफी पीछे
May 13, 2023, 13:08 PM IST
UP Nagar Nikay Chunav Results 2023 : यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी लगातार बढ़ते बनाए हुए हैं. गोरखपुर मेंयर चुनाव में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी 33024 वोट से आगे चल रही है. वही मंगलेश श्रीवास्तव को 91669 मत मिले. सपा की काजल निषाद को 58645 वोट मिले. वही बीएसपी के नवल किशोर नथानी को 12698 वोट मिले.