Rajasthan University Protest छात्र नेताओं के पानी की टंकी पर प्रदर्शन मामले में अपडेट
Aug 08, 2022, 12:46 PM IST
Update on Rajasthan University Protest student leaders protest on water tank जयपुर की राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर बवाल तीसरे दिन भी जारी है... छात्रसंघ चुनाव से पहले एडमिशन प्रक्रिया सौ फीसदी पूरी करने की मांग को लेकर एबीवीपी के छात्र अभी भी पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं...आज तीन दिन बाद भी इन्हें नीचे नहीं उतारा जा सका है... छात्र नेताओं की मांगों पर यूनिवर्सिटी प्रशासन से अभी तक कोई सकारात्मक वार्ता नहीं हो सकी है