जोधपुर के लोहावट के लुम्बाराम कॉलेज के बाहर छात्रों का हंगामा
Aug 27, 2022, 14:25 PM IST
जोधपुर-छात्र संघ चुनाव में लोहावट के लुम्बाराम कॉलेज के बाहर छात्रों का हंगामा हो गया. छात्रों ने तहसीदार रणवीर सिंह की गाड़ी का घेराव किया. छात्रों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया. अध्यक्ष पद परिणाम को लेकर छात्रों का विरोध, लॉटरी से अध्यक्ष पद पर निकाला परिणाम, अध्यक्ष पद पर अनिल विशनोई और गुड्डी चौधरी की मुकाबला रहा. लाटरी के द्वारा एसएफआई की गुड्डी चौधरी विजेता हुई घोषित,अभी बड़ी संख्या में छात्र कॉलेज गेट के बाहर है मोजूद