Rajasthan Budget Session : बजट सत्र के दौरान पेपरलीक मामले पर भारी हंगामा , 3 विधायक निष्कासित
Jan 23, 2023, 12:48 PM IST
Rajasthan Budget Session : आगामी विधान सभा चुनाव से पहले राजस्थान (Rajasthan vidhansabha election)की सियासत (Rajasthan politics) गर्मायी हुई है तो वहीं पेपरलीक (RPSC Paper leak)मामले ने सियासी हवाओं का रुख ही बदल दिया है , राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की हंगामे के साथ शुरूआत हो गई है , सत्र के शुरु होते ही बीजेपी विधायकों ने पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए हंगामा ( Rajasthan Budget Session hungama ) शुरू कर दिया