UPSC CSE Result 2022 : जयपुर के अभिजीत ने UPSC में मारी बाजी , देखिए क्या बोले
May 23, 2023, 17:15 PM IST
UPSC CSE Result 2022 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट ( UPSC Civil Services Result 2022 ) जारी कर दिया है. जयपुर के अभिजीत ने दूसरे अटेम्पट में मारी बाजी में बाजी मारी है. अभी जीत ने कहा कि मैंने अपने घरवालों, टीचर्स और दोस्तों का श्रेय अभिजीत ने दिया. अभिजीत के पिता भी अधिकारी है.