UPSC Topper 2022 : श्रीनगर की प्रसंजीत कौर बनीं UPSC टॉपर, देश में मिली 11वीं रैंक, जानें कैसे मिली सफलता
May 23, 2023, 19:56 PM IST
UPSC Topper 2022 : श्रीनगर की प्रसंजीत कौर ने UPSC में 11वीं रैंक हासिल की है. UPSC में 11वीं रैंक हासिल कर कौर ने जम्मू और कश्मीर का नाम रोशन कर दिया. इसी बीच प्रसंजीत कौर ने कहा कि मैं लोगों को कहना चाहूंगी कि इस परीक्षा (यूपीएससी) में बहुत परिश्रम चाहिए होता है लेकिन हर इंसान में इसे पास करने की क्षमता होती है. सब्र और मेहनत से कोई भी परीक्षा पास हो सकती है.