Elvish Yadav: बिग बॉस कंटेस्टेंट एलविश यादव की डिजानर बनी उर्फी, पहना दिए ऐसे कपड़े!
Aug 11, 2023, 22:21 PM IST
Elvish Yadav, Bigg Boss Ott Season 2: सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाली उर्फी जावेद ने हाल में बिग बॉस ओटीटी 2 में एंट्री ली. उर्फी जावेद एक मेहमान के तौर पर बिग बॉस के घर में पहुंची थी. बिग बॉस के घर में पहुंची उर्फी जावेद ने स्क्रू से बना क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहना हुआ था. उर्फी जावेद ने पूछा कि अगर उर्फी जावेद आपकी डिजाइनर होती तो आपका आउटफिट क्या होता? देखिए वीडियो-