Urfi Javed: उर्फी जावेद बनी भूल भुलैया के छोटे पंडित, राजपाल यादव को दे रही है टक्कर
Oct 29, 2023, 12:52 PM IST
Urfi Javed Video: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म भूल भूलैया (Bhool Bhulaiyaa) तो देखी होगी आपने. इस फिल्म में राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने छोटे पंडित का रोल किया था. जो काफी चर्चा में रहा. अब उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने भी इसी को कॉपी किया है. उर्फी जावेद का ये लुक सोशल मीडिया पर छा रहा है. उर्फी जावेद ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा. मुझे आशा है कि हर कोई जानता है कि छोटा पंडित भूल भुलैया का एक पात्र है. बहुत बढ़िया से हैलोवीन पार्टी के लिए तैयार हुई थी लेकिन जा नहीं पाई तो सोचा वीडियो ही डाल दूं. देखिए वीडियो-