Urfi Javed : घर का सारा टिश्यू पेपर लपेट आई उर्फी जावेद, बहन अस्फी खोजती रह गई
Mar 25, 2023, 15:18 PM IST
Urfi Javed Video : उर्फी जावेद अपनी ड्रेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. इस बीच एक वीडियो उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर शेयर की. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद की बहन अस्फी जावेद अपनी मम्मी से टिशू पेपर्स के बारे में सवाल करती हैं. वो पुछती है मम्मी कहां गए सारे टिशू पेपर्स? कल ही तो लाए थे. इसके बाद नजर आती है उर्फी जावेद. वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद पेपर्स से बनी टू-पीस ड्रेस पहन कर आ जाती है. देखिए वीडियो-