Urfi Javed : उर्फी जावेद को लगी हथकड़ी! नंगे पांव ऐसे कराया शूट
Jan 06, 2023, 15:38 PM IST
Urfi Javed Hot Video : उर्फी जावेद ने नया वीडियो ( Urfi javed New Video ) शेयर किया है. जिसमें वो हथकड़ी पहने हुए नजर आ रही है. हालांकि पुलिस ने उनको हथकड़ी नहीं पहनाई है. ये हथकड़ी उन्होंने फोटो शूट के दौरान पहनी. इसके साथ ही उर्फी जावेद बेहद ही हॉट लग रही थी. उर्फी के फैशन की ( Urfi Javed Dress )काफी लोग आलोचना करते हैं. इसके बावजुद उर्फी ने हाल ही में कहा कि उनका नंगा नाच जारी रहेगा.