भारत-चीन सीमा पर US रक्षा विभाग की नज़र, चीन की उकसावे वाली कार्रवाई के खिलाफ US भारत के साथ
Dec 14, 2022, 11:26 AM IST
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद अमेरिका ने इसे 'LAC पर चीन की कार्रवाई उकसाने वाली कार्रवाई करार दिया है. भारत-चीन सीमा के तवांग में हुए टकराव पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, भारत-चीन सीमा पर US रक्षा विभाग की नज़र है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)