Zoom ऐप यूज करना हो सकता है खतरनाक, पड़ सकता हैं लेने के देने
May 30, 2022, 19:56 PM IST
आपको बता दें कि एक ब्लॉग पोस्ट में Zoom ने इस बात को कन्फर्म करते हुए कहा है कि इस ऐप के Version 5.10.0 के पहले वाले वर्जन में कुछ दिक्कत आ रही है. एक बार अटैकर को XMPP Protocol के जरिए जूम चैट में मैसेज भेजने का ऑप्शन मिल जाता है, तो मैलवेयर को इंस्टॉल करना मुश्किल नहीं होता है. ये साधारण मैसेज इस तरह बनाए जाते हैं जिससे मासूम यूजर्स को ठगा जा सके और फिर उनके डिवाइस पर खतरनाक कोड्स डाउनलोड करके उनका फायदा उठाया जा सके.