Uttarkashi tunnel Updates: मजदूरों से कुछ ही मीटर दूर रेस्क्यू टीम, अब तक 58 मीटर से ज्यादा ड्रिलिंग पूरी
Tue, 28 Nov 2023-8:28 pm,
Uttarkashi tunnel latest Updates: उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) से फंसे मजदूरों का रेस्क्यू ( rescue of workers ) करने के लिए रेस्क्यू टीम ( rescue team ) लगातार जुटी हुई है. मजदूरों तक पहुंचने में कुछ ही मीटर की दूरी रह गई है. अब तक 58 मीटर से ज्यादा ड्रिलिंग ( drilling more than 58 meters ) पूरी कर ली गई है. और इस टनल में चिकित्सा व्यवस्थाएं मौजूद हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-