Rajasthan News: Pushkar में MP CM के पुत्र की शादी, CM भजनलाल शर्मा करेंगे शिरकत!
Feb 24, 2024, 12:34 PM IST
Rajasthan News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बेटे वैभव यादव की शादी पुष्कर स्थित रिसोर्ट में आयोजित हो रही है. वैभव की शादी उनकी मित्र रही मध्य प्रदेश के हरदा के किसान परिवार की बेटी शालिनी से हो रही है. इस शादी में मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार देर शाम को किशनगढ़ हेलीपैड से पुष्कर स्थित पुष्करा रिजॉर्ट पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. शुक्रवार शाम सगाई की रस्म के साथ ही मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आज शनिवार को वैभव यादव और शालिनी शादी के बंधन में बंधेंगे और साथ फेरे लेकर शादी संपन्न होगी. इससे पूर्व बारात भी निकाली जायेगी. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्थानीय विधायक और जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत के साथ ही कुछ केंद्रीय मंत्री और राज्य के मंत्री शामिल हो सकते है. देखिए वीडियो-