Valentine day 2023 : गुलाब के हर रंग का है अपना मतलब, इजहार करने से पहले मतलब जान लें
Feb 03, 2023, 17:51 PM IST
Valentine's day 2023 : प्यार का दिन वैलेंटाइन डे आने में कुछ ही दिन बाकी है. 14 फरवरी से पहले प्रेमी एक दूसरे को गुलाब का फुल देते हैं. गुलाब के फुल कई रंगों में आते हैं. लेकिन हर रंग के गुलाब का अपना अलग-अलग मतलब होता है. प्यार का इजहार करने से पहले गुलाब के रंगों का मतलब जान लिजिए. देखिए वीडियो-