Vande Bharat New Train In Rajasthan : राजस्थान की धरती पर दौड़ेगी ये ट्रैन
Sep 05, 2022, 18:13 PM IST
Jaipur News: उत्तर पश्चिम रेलवे पर Vande Bharat New Train की स्वीकृति मिली है. स्वदेशी तकनीक से बनीं इन ट्रेनों के रखरखाव और विकास के लिए रोडमैप तैयार किया गया है. ये Train Jaipur, मदार, Udaipur और Sriganganagar कोचिंग डिपो के लिए अलॉट की गई हैं.