Varanasi : स्वामी प्रसाद मौर्य की कार पर काला झंडा- फेंकी गई स्याही
Feb 12, 2023, 14:40 PM IST
Varanasi : स्वामी प्रसाद मौर्य ( Swami Prasad Maurya ) ने रामचरितमानस पर टिप्पणी को लेकर उनके काफिले पर भाजपा ( BJP ) कार्यकर्ताओं ने काली स्याही और काले कपड़े भी फेंके. मौर्य का काफिला सोनभद्र के लिए शहर के पांडेयपुर इलाके से निकल रहा था इस दौरान काला झंडा-काली स्याही फेंककर अपना विरोध जताया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने विरोध जताने वालों को रोकने की कोशिश की. लेकिन वह सफल नहीं हुए.