Varun Dhawan ने पापा के लिए बनाया हलवा, खाने के बाद डेविड धवन ने दिया मज़ेदार जवाब
Feb 20, 2023, 22:48 PM IST
Varun Dhawan : फिल्म स्टार वरुण धवन और मशहूर फिल्म निर्देशक डेविड की जोड़ी अक्सर फिल्मों के सेट पर एक साथ काम करते नजर आते हैं. पिता और बेटे की ये जोड़ी जितना सिनेमा जगत में कमाल करती है. उतना ही प्यार पर्दे के पीछे भी है. हाल ही में वरुण धवन ने एक वीडियो शेयर किया. जहां वरुण धवन ने शिवरात्रि के मौके पर अपने पिता के लिए हलवा बनाया है. पिता डेविड धवन भी हलवा को खूब चाव से खाते नजर आ रहे हैं. देखिए बेटे के हाथ से हलवा खाने के बाद क्या बोले डेविड धवन-