Vastu Tips : गणपति की मूर्ति स्थापना से पहले जानें सूंड के शुभ-अशुभ संकेत, किस दिशा में होनी चाहिए सूंड
May 25, 2023, 08:22 AM IST
Vastu Tips : क्या आपको पता है कि श्री गणेश की मूर्ति लाने से पहले और घरों में स्थापना करने से पूर्व कौन सी सूंड किस तरफ होनी चाहिए? मूर्ती को विराजमान करते वक्त कौन से नियम का पालन करना चाहिए , नहीं ! तो चलिए जानते हैं , गणेश की मूर्ति घर पर लाने से पहले देख लें उनकी सूं किस तरफ है, किस तरफ की सूंड का क्या महत्व है