Vastu tips: वास्तु दोष दूर करने वाले शुभ पौधे, मालामाल कर देंगे ये पौधे बरसेगी कुबेर देवता की कृपा
Jun 22, 2023, 08:07 AM IST
Vastu Tips for Vastu defects: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है , वास्तु में पौधों का संबन्ध सौभाग्य और दुर्भाग्य से भी माना गया है. तो वहीं वास्तु दोष से छुटकारा पाने के लिए कुछ पौधों को कल्याणकारी बताया गया है , जिन्हें घर में लगाने से ग्रह दोष और वास्तु दोष वगैरह खत्म करने की बात कही गई है