Vastu Tips: घर में रखी इन 7 चीजों को आज ही निकाल कर फेंक दे, नहीं तो बन जाएंगे राजा से भिखारी
Jul 25, 2023, 20:54 PM IST
Vastu Tips for Home: घर में ऐसे बहुत सी चीज़ें खराब होती है. बिना काम के जो घर के अंदर पड़े होते है. लेकिन क्या आप जानते है इस सब की वजह से आपके घर के वास्तु पर बुरा असर पड़ सकता है. और इससे घर में कई तरह के समस्याएं आ सकती है. इस लिए आज हम आपको बताएंगे की किन ख़राब वस्तुओं को घर से निकाल फेंके जिससे घर में क्लेश न हो और वास्तु भी सही रहे देखे वीडियो-