Vastu tips : बैठकर या खड़े होकर कैसे करनी चाहिए पूजा ,जान लें पूजा करने की सही विधि और नियम
Jun 06, 2023, 08:31 AM IST
Vastu Tips for worship : हिंदू धर्म में पूजा - पाठ को विधि-विधान और पवित्रता के साथ करने को कहा जााता है , इसके साथ ही पूजा के दौरान कुछ नियमों को भी बताया गया है जिनका पालन करना चाहिए , नहीं तो पूजा का संपूर्ण फल नहीं मिल पाता है , तो चलिए पंडित जी से जानते हैं इन नियमों के बारे में