Vastu Tips: इस वास्तु दोष को पहचान कर आज ही कर लें दूर, खुल जाएगा किस्मत का पिटारा
Oct 27, 2023, 10:16 AM IST
Vastu Tips: घर में पूजा पाठ करने के बाद भी मन शांत नहीं रहता. मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलता. घर में क्लेश के साथ ही कर्ज भी बढ़ता रहता है. तो बता दें कि वास्तु शास्त्र (Vastu Shashtra) में कई ऐसे नियम बताए गए हैं. जिसे अपनाने के बाद घर के गृह क्लेश (Grah Kalesh kaise dur karein) दूर हो सकते हैं. वैभव की कमी नहीं होगी. तो आपको ये उपाय करना चाहिए. जानिए वास्तु दोष को दूर (Vastu dosh) करने के उपाय देखिए वीडियो-