Vastu tips: कुंडली में कब बनते हैं विदेश यात्रा के योग, जानें कब और कैसे पूरा होगा आपका यह सपना
Jun 30, 2023, 08:03 AM IST
Vastu Tips for foreign trip: कई लोगों का सपना होता है विदेश जाने का लेकिन कभी कभी ये सपना पूरा नहीं हो पाता है, इसके पीछे आपकी कुंडली में ये बनने वाला योग हो सकता है, चलिए जानते हैं जन्मकुंडली में विदेश यात्रा के वो कौन सा योग जिससे आपका विदेश जाने का सपना पूरा होगा