Vasundhara Raje: वसुंधरा राजे ने सालासर बालाजी में मनाया जन्मदिन, कहा- मैंने हर जन्मदिन विशेष रूप से मनाया
Mar 04, 2023, 18:45 PM IST
Vasundhara Raje: राजस्थान में भाजपा की ओर से दो बड़े आयोजन किए गए. जयपुर में पेपर लीक के विरोध में सीएम हाउस का घेराव किया गया. वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने चूरू के सालासर बालाजी धाम में अपना जन्मदिन मनाया. विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए युवा मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश भर के युवा जयपुर पहुंचे. पहले यह कार्यक्रम विधानसभा घेराव के तौर पर होना था, लेकिन एक दिन पहले शुक्रवार को विधानसभा स्थगित होने के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास का घेराव किया गया.