Vasundhra Raje: वसुंधरा राजे की बेशकीमती रिंग हुई गुम, थोड़ी देर बाद मिली
Nov 18, 2023, 14:39 PM IST
Vasundhra Raje: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बीते कल सिरोही के जावाल में आमसभा को लेकर दौरा था. इसी दौरान जैसे ही वसुंधरा राजे जावाल में बनाये अस्थाई हेलीपैड पर उनके हेलीकॉप्टर लैंड किया. तभी उतरते समय उनके हाथ में डाली बेशकीमती रिंग खो गई. जिसको लेकर वसुंधरा राजे वापस हेलीकॉप्टर की तरफ गई और ढूढ़ने के बाद वो रिंग पुनः मिल गई. देखिए वीडियो-