Rajasthan: चुनावी नतीजों से 24 घंटे पहले वसुंधरा राजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंची
Dec 02, 2023, 09:29 AM IST
Rajasthan News, Vasundhra Raje: पुष्य नक्षत्र पर भगवान श्रीगणेशजी का पंचामृत अभिषेक. मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पुष्य पंचामृत अभिषेक. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, रामचरण बोहरा, कालीचरण सराफ भी पहुंचे. 151 किलो दूध, 21 किलो दही, घी, 21 किलो बूरा, शहद, केवड़ा जल, गुलाब जल, केवड़ा इत्र और गुलाब इत्र से अभिषेक होगा. सर्वप्रथम भगवान का गंगाजल, केवड़ा जल, गुलाब जल से अभिषेक महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में होगा. आयोजन भगवान श्री गणेशजी महाराज फूल बंगले में विराजमान होंगे.