Loksabha Election 2024: बेटे दुष्यंत सिंह के लिए झालावाड़ में गरजीं Vasundhara Raje
Apr 03, 2024, 19:20 PM IST
Jhalawar Loksabha Election 2024: झालावार बारां में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बेटे दुष्यंत सिंह के नामांकन सबा में संबोधीत करते हुए कहा कि तीन पीढ़ियों का प्यार है. यह बैठे समर्थकों में नजर आ रहा है. पिछले 5 साल में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने विकास कार्यों में अड़चन डाली 1989 से लगातार जीतते आ रहे है अच्छे बुरे समय में मतदाताओं ने साथ दिया जिसका हम ऋणी है. दुष्यंत आपके परिवार का बेटा भाई, परिवार का अंग है. देखिए वीडियो-