Vasundhara Raje: वसुंधरा राजे ने कहा-`मुझे लगता है कि मैं हो सकती हूं रिटायर...`
Nov 03, 2023, 19:44 PM IST
Vasundhara Raje: 'मुझे लगता है कि मैं हो सकती हूं रिटायर...' नामांकन की पूर्व संध्या पर आयोजित सभा में वसुंधरा राजे ने ये बात कही. राजे के भाषण पर सियासी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि सांसद दुष्यंत सिंह को लेकर राजे ने ये बयान दिया. वसुंधरा राजे ने सांसद दुष्यंत सिंह को लेकर कही बात. कार्यकर्ताओं को वसुंधरा राजे ने कहा-'आप लोगों ने आंख दिखाकर, सिखाकर दे दी है ट्रेनिंग'. देखिए वीडियो-