Sara - Vicky ने पहले चूल्हे पर सेंकी रोटियां फिर किया राजस्थानी गाने पर डांस , कुछ ऐसी थी 185 सदस्यों वाले परिवार से मुलाकात
May 22, 2023, 16:59 PM IST
Bollywood latest news : रविवार शाम बॉलीवुड सेलिब्रिटी सारा अली खान और विक्की कौशलअजमेर जिले के रामसर गांव में 185 सदस्यों वाले परिवार से मिलने पहुंचे , जहां पर परिवार के लोगों के साथ वक्त बिताते हुए रोटियां सेंकी फिर राजस्थानी गाने पर लगाए ठुमके , इस दौरान दोनों बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने अपनी Upcoming Movie 'जरा हटके, जरा बचके' का प्रमोशन भी जोरदार तरीके से किया