Viral Video: बाढ़ में फंसे इन 2 बंदर के बच्चों की वीडियो कर देगी भावुक, छोटे के लिए बड़े का इंतजार देखिए
Jul 24, 2023, 18:44 PM IST
Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही मार्मिक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो बंदर के बच्चे बाढ़ में से बचकर निकलते हैं. दोनों एक साथ होते हैं. एक शख्स जब दूध की बोतल आगे बढ़ाता है, तो बड़े वाला शांति से छोटे को पीने देता है. जब तक छोटा दूध पी रहा होता है, बड़ा अपने अंगूठे को ही मुंह में डाले सिर झुकाए रहता है. वहीं जब छोटे बंदर दूध पी लेता है तो वो बड़े की तरफ इशारा करता है. देखिए वीडियो-