Viral Video: बिन ड्राइवर Jaipur की सड़क पर दौड़ी धधकती कार, आग का गोला देख कांप उठे राहगीर
Oct 14, 2024, 14:41 PM IST
Jaipur Viral video: राजस्थान की पिंक सीटी का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, यहां बिना ड्राइवर के आग से घिरी एक SUV कार सड़क पर दौड़ती हुई देखी गई, लोग अपनी गाड़ियों को बचाते नजर आए। आखिरकार डिवाइडर से टकराकर कार रुक गई, घटना एलिवेटेड रोड पर अजमेर से सोडाला की ओर उतरते वक्त की बताई जा रही है, watch video