`भईया सॉरी..मर जाएंगे भईया`, लेकिन भईया तो बरसाते रहें बेलट... Jaipur से दिल दहलाने वाला Video Viral
Sep 24, 2024, 11:55 AM IST
Jaipur Crime Viral Video: राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल दहलाने वाली घटना का वीडियो सामने आ रहा है यहां विश्वकर्मा इलाके में एक बालक के साथ लाठियों मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में तीन-चार लोग बालक को अर्धनग्न करके मारपीट करते नजर आ रहे हैं,तो वहीं एक युवक पूरी घटना का वीडियो बनाता भी नजर आ रहा है। घटना का वीडियो बढ़ारना सब्जी मंडी के ऑफिस का बताया जा रहा है, हालांकि जी राजस्थान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है