घर के बाहर भरा है पानी तो नो टेंशन, Desi Jugaad से ना पैर होंगे गीले, ना जूते होंगे खराब
Aug 29, 2024, 14:01 PM IST
Desi Jugaad Video: राजस्थान में भारी बारिश का कहर लगातार बरकरार है, बारिश के तांडव ने उथल-पुथल मचा कर रख दी है. शहर की सड़कें, गली, चौराहे सब नदी नाले बन गए हैं, वहीं घर के बाहर भरे पानी से बचने के लिए शख्स ने ऐसा जुगाड़ निकाला है जिसे देख लोग कह रहें - वाह भईया, आपने तो हमें बचा लिया. देखें वायरल वीडियो