Rajasthan Politics: अशोक गहलोत की पोती काश्विनी का वीडियो वायरल, पापा के लिए की वोट की अपील
Apr 10, 2024, 07:09 AM IST
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: काश्विनी गहलोत किसी चुनाव कार्यक्रम के दौरान पहली बार वोट अपील कर रहीं हैं ऐसा नहीं है। कुछ दिन पहले ही वे पिता वैभव गहलोत के बतौर जालोर-सिरोही लोकसभा प्रत्याशी नामांकन सभा में शामिल होने की अपील करती एक वीडियो में दिखाई दीं थीं।