Pali News: नदी के तेज बहाव में उतार दी इनोवा, देखते ही देखते बहने लगी कार
Sep 10, 2024, 16:59 PM IST
Pali Viral News: राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का कहर लगातार बरकरार है, वहीं पाली में बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, पाली में नदी की रपट पर करीब 2 फीट से ज्यादा पानी चल रहा था फिर भी कार सवार दो जनों ने जान जोखिम में डालकर कार को नदी की रपट पर उतार दिया, बीच रपट पर कार बंद हो गई, क्रेन की मद्द से कार को बड़ी मुश्किलों के बाद निकाला गया, देखें वीडियो