सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी के समय का वीडियो हुआ वायरल
Jul 06, 2022, 19:11 PM IST
सोशल मीडिया पर सलमान चिश्ती (Salman Chishti) की गिरफ्तारी की वीडियो वायरल हुई. वीडियो वायरल कर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को जान से मारने की सुपारी देने की बात कहने वाले सलमान चिश्ती (Salman Chishti arrest Video) से सम्बंधित है वीडियो. सलमान की गिरफ्तारी के समय का बताया जा रहा है वीडियो. वीडियो में पुलिसकर्मी सलमान को कहता हुआ सुनाई दे रहा है. पुलिसकर्मी का कहना खुद को नशे में बताना ताकि बचाया जा सके.