Viral Video : जब मिले जावेद अख्तर और अली जफर, तो पाकिस्तानी लड़कियां भी झूम उठी
Feb 21, 2023, 23:56 PM IST
Javed Akhtar Viral Video : लाहौर से जावेद अख्तर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के साथ पाकिस्तानी अभिनेता और गायक अली जफर के साथ कई और पाकिस्तानी कलाकार बैठे नजर आ रहे हैं. इस मौके पर अली जफर ने गाना गाकर समां बांध दिया. बता दें कि जावेद अख्तर लाहौर गए थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम तो बंबई के लोग हैं. हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था, वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न इजिप्ट से आए थे।. वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं. ’ जावेद ने सीधे शब्दों में कहा कि ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.