जेपी चंदेलिया के बीजेपी में शामिल होने से पहले वीडियो हुआ वायरल, मुसलमानों के लिए कही ये बात
Apr 03, 2024, 12:29 PM IST
Jaipur News: दंगा–फ़साद में धार्मिक आधार पर पक्ष रखने वालों की राजनीति में कितनी स्वीकार्यता है? रिटायर आईएएस और पूर्व विधायक जेपी चंदेलिया बीजेपी में शामिल होंगे. लेकिन क्या धार्मिक आधार पर पैरवी करने वाले नेताओं की है सर्व स्वीकार्यता? एक चुनाव से ठीक पहले का जेपी चंदेलिया का वीडियो वायरल हो रहा है. खुद कर रहे धार्मिक आधार पर बात, अपने आपको बताया मुसलमानों के करीब रात के अंधेरे में माइक पर दबी आवाज में संबोधन दिया. कहा - ' आप बहुत प्रबुद्ध लोग हो, आपके वोटों में बड़ी ताकत है. जेपी चंदेलिया हमेशा मुस्लिम समाज के नजदीक रहा है. आप यह मत समझिए, कि आपको छोड़ के जाने वाला हूं. ' किसी हालत में आपको नहीं छोडूंगा, बदलूंगा नहीं '. देखिए वीडियो-