Videshi bhabhi: भारतीय संस्कृति से मोहित हुई गोरी मेम, बीच रोड बैठी गौ माता से किया लाड
Aug 18, 2023, 14:17 PM IST
Viral video of Videshi bhabhi: सनातन धर्म को एकबार कोई पास से महसूस कर ले तो खुद को इससे दूर करना मुश्किल हो जाता है, इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आप विदेश से आई महिला को कृष्ण भक्ती में डूब कैसे गंगा नदी के किनारे बनारस के घाट पर डांस कर रही है, वीडियो देखने के लिए 05 सेकेंड रुके