Videsi Bhabhi: विदेशी भाभी ने खरीदे लाल टमाटर, फिर झोले में छिपाकर चीते की तरह भागी!
Aug 10, 2023, 17:17 PM IST
Videsi Bhabhi: टमाटर के दाम बेतहाशा बढ़ चुके हैं. आम लोगों की थाली से तो मानो टमाटर गायब भी हो गए. इसी बीच जूली की एक वीडियो वायरल हो रही है. विदेशी भाभी ने लाल लाल टमाटर खरीदे और जमाने से छुपाते हुए भागी. घर के सारे ताले लगाने के बाद टमाटर को छिपा कर रख दिया. देखिए वीडियो-