भरतपुर में कामां के गांव में जलभराव और सड़क की समस्या को लेकर राज्यमंत्री जाहिदा खान का ग्रामीणों ने किया घेराव
Nov 21, 2022, 19:31 PM IST
भरतपुर में राज्यमंत्री जाहिदा खान (Zahida khan) गांव नंदेरा में नाराज महिलाओं ने मस्जिद के पास भरे गंदे पानी में उनका रास्ता रोककर विरोध जताया. राज्यमंत्री के आने पर महिलाएं रास्ते पर ही जमी रहीं. इसके बाद अशोक गहलोत सरकार की राज्यमंत्री ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही अफसरों से वार्ता करके समस्या का समाधान करवाएंगी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)