Viral Animal Video: शातिर बंदर ने अनोखे अंदाज में पर्स से की चोरी, महिला को नहीं लगी भनक
May 19, 2024, 11:12 AM IST
Today Viral Video: सोशल मीडिया पर कौआ का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, इस वायरल फनी वीडियो में बंदर को अनोखे अंदाज में चोरी करते हुए देख सकते हैं,अगर आप से पूछा जाए कि क्या कभी किसी जानवर को पर्स से चोरी करते देखा है, तो शायद आपका जवाब ना ही होगा। लेकिन, एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदर अनोखे अंदाज में पर्स से कुछ समान चुरा रहा था और महिला को भनक तक नहीं लगी, Watch Viral Video of Social media