खेत में बेफिक्र होकर सो रहा था शख्स, अचानक बगल में आया King Cobra
Tue, 17 Sep 2024-4:36 pm,
Rajasthan Snake Video: बारिश के मौसम में अक्सर सांप अपना बिल छोड़कर घरों में घुस जाते हैं, इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें देख सकते हैं कि कोबरा घर में रखे जूतों में घुस जाता है और जब उसका रेस्क्यू किया जाता है तो वो गुस्से में बाहर निकलता है, देखें वीडियो