10 वीं में आए 35% मार्क्स, तो मां बाप ने मनाया जश्न, IAS अफसर ने शेयर की Viral Video
Jun 09, 2023, 16:27 PM IST
Viral Video, Thane Boy Result 10th Class : नंबर 99 प्रतिशत नहीं आए तो मुझसे बुरा कोई नहीं. ऐसी लाइनें अक्सर पैरेंट्स अपने बच्चों को बोलते हैं. जब आपने भी 10वीं या 12 वीं पास की होगी. तो आपने भी क्या कुछ सुना होगा याद कीजिए. पर भैया 35 प्रतिशत नंबर आए तो प्यार करने की बजाए मां बाप खूब डाटेंगे. पर मुंबई के रहने वाले 10वीं के एक छात्र ने परीक्षा में 35% मार्क्स हासिल किए. तो मां बाप ने बच्चे की सफलता को सेलिब्रेट किया. बच्चे ने 10वीं की पढ़ाई मराठी माध्यम से की है. गजब की बात है कि उनसे सभी सब्जेक्ट्स में 35-35 मार्क्स आए हैं. बता दें कि विशाल के पापा ऑटो रिक्शा चलाते हैं. देखिए वीडियो-