Viral Video : टैम्पो न देने पर सरेआम युवक को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो की वायरल
Feb 11, 2023, 11:31 AM IST
Alwar Viral Video : अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रतापबास में कुछ युवकों ने एक युवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की और मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जानकारी के अनुसार प्रताप बास निवासी पीड़ित युवक जतिन जो कि आरओ वाटर सप्लाई का टेंपो चलाता है. प्रतापबास के रहने वाले सोनू ने उससे टेंपो चलाने के लिए मांगा. तो उसने मना कर दिया. इस बात से गुस्सा होकर जतिन के साथ मारपीट की. वीडियो में कुछ युवक डंडों से एक युवक के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकी वायरल वीडियो कई दिन पुराना है लेकिन पुलिस वीडियो की जांच करने जुटी हुई है.