Viral Video: लड़कों के बाद लड़कियां भी नहीं मान रही, चलती कार में किया खतरनाक स्टंट
Jul 13, 2023, 20:56 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर लड़कों के स्टंट का वीडियो तेजी से वायरल होता है. इस क्रम में अब लड़कियां भी सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अपनी जान से खिलवाड़ कर रही ह . कार से जानलेवा सफर करती युवती का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवती टैक्सी नंबर कार की खिड़की पर आधा बाहर निकल कर सफर कर रही है. लखनऊ में पहले भी स्टंट करते हुए युवक युवतियों के वीडियो वायरल हो चुके हैं. घटना BBD थाना क्षेत्र में देर रात की बताई जा रही है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है. देखिए -