Viral Video : चमत्कार! कार से टक्कर के बाद मासूम उठा और चल दिया, देखिए CCTV
Jul 05, 2023, 23:07 PM IST
Viral Video : कहते हैं जाको राखे साइयाँ मार सके न कोय. और ऐसा ही एक वीडियो सीसीटीवी पर कैद हो गई. सड़क पर खेल रहे मासूम के ऊपर से कार गुजर गई. कार की टक्कर के बाद मासूम उठा और चल कर घर चला गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई. मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र आवास विकास का है. देखिए वीडियो-