king cobra video : एक नहीं दो-दो गुस्साए खतरनाक कोबरा को पिलाया पानी, गुस्सा हुआ शांत
Mar 28, 2023, 18:24 PM IST
Viral King Cobra Video : आपने कभी कोबरा सांप को बोतल से पानी पीते देखा है. आइये हम आपको एक नहीं दो-दो कोबरा को बोतल से पानी पीते दिखाते है. यह वीडियो छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का है जहाँ रेस्क्यू किये सांपो को जंगल में छोड़ने के दौरान प्यास की वजह से गुस्साए दो कोबरा साँपों ने पहले बोतल से पानी पीया और जब उनकी प्यास बुझी तब शांत होकर दोनों कोबरा जंगल की ओर चले गए. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा गुस्सैल दो कोबरा सांप बोतल से बड़े आराम से पानी पी रहे हैं.वाक़ई जब गर्मी के मौसम में कंठ सुख जाता है उस समय शीतल जल की दो बून्द अमृत का अहसास कराती है और यह अहसास न केवल इंसानों को बल्कि अन्य जीव जन्तुओ को भी होता है.